24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलाव के नाम पर खानापूर्ति

हैदरनगर (पलामू). अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी हुसैनाबाद ने हैदरनगर में अलाव की व्यवस्था का जिम्मा राजस्व कर्मचारी आलोक सिंह को दिया था. परंतु अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी. समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के बाद राजस्व कर्मचारी ने 17 दिसंबर को हैदरनगर के दो स्थानों पर अलाव की व्यवस्था […]

हैदरनगर (पलामू). अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी हुसैनाबाद ने हैदरनगर में अलाव की व्यवस्था का जिम्मा राजस्व कर्मचारी आलोक सिंह को दिया था. परंतु अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी. समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के बाद राजस्व कर्मचारी ने 17 दिसंबर को हैदरनगर के दो स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की. लेकिन 18 दिसंबर से वह बंद हो गयी. इससे गरीबों खासकर मजदूर वर्ग में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड के बावजूद कई पंचायतों में न तो कंबल का वितरण किया गया न ही अलाव की व्यवस्था. इधर, नि:शक्त शमीम खां, गफूर खां समेत दर्जनों नि:शक्तों व असहाय लोगों ने पंचायत सेवक पर कंबल वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. हैदरनगर बीडीओ से शिकायत की है कि जरूरतमंदों को दरकिनार कर उन्हें कंबल दिया गया, जो हकदार नहीं थे. बीडीओ ने इस मामले की जांच करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें