रांची: रांची और आसपास के इलाके में तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों बाद झारखंड में शीतलहरी चलेगी. ठंड से जन-जीवन प्रभावित होने की संभावना है. देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में भारी बर्फबारी की आशंका के मद्देनजर यह उम्मीद जतायी गयी है. बर्फबारी का असर झारखंड पर भी पड़ेगा.
18 दिसंबर को रांची का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि कांके का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 18 दिसंबर को जम्मू में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार झारखंड में दिसंबर के अंतिम हफ्ते में ठंड बढ़ती है. 17 दिसंबर को हवा की गति जहां आठ से नौ किलोमीटर प्रतिघंटा थी, वहीं 18 दिसंबर को हवा की गति तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटा रही. कनकनी से लोग परेशान रहे. 19 दिसंबर को आकाश साफ रहेगा, साथ ही न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.