24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेरेडा के पूर्व निदेशक फरार घोषित

रांची: जेरेडा में सोलर लाइट की खरीदारी में हुई करीब 10 करोड़ की गड़बड़ी के मामले के आरोपी तत्कालीन निदेशक संजय सिन्हा की तलाश में निगरानी की टीम गुरुवार को उनके अशोक नगर स्थित आवास पर पहुंची. निगरानी डीएसपी और केस के अनुसंधानक मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची थी. संजय सिन्हा के […]

रांची: जेरेडा में सोलर लाइट की खरीदारी में हुई करीब 10 करोड़ की गड़बड़ी के मामले के आरोपी तत्कालीन निदेशक संजय सिन्हा की तलाश में निगरानी की टीम गुरुवार को उनके अशोक नगर स्थित आवास पर पहुंची. निगरानी डीएसपी और केस के अनुसंधानक मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची थी.

संजय सिन्हा के नहीं मिलने पर डीएसपी ने संजय सिन्हा के आवास पर इश्तेहार चिपका कर उन्हें फरार घोषित कर दिया. इश्तेहार का तमिला करने के बाद डीएसपी ने न्यायालय से उनके घर के सामान की कुर्की-जब्ती करने के लिए गुरुवार को न्यायालय में आवेदन दिया.

उल्लेखनीय है संजय सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में निगरानी की टीम छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान आरोपी अपने ऑफिस या घर पर नहीं मिले, जिसके बाद कोर्ट को वारंट वापस कर संजय सिन्हा के खिलाफ इश्तेहार लिया गया. इधर, सोलर लाइट खरीद घोटाले में शामिल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एएन विजय राघवन और सत्येन कस्तूरी के खिलाफ इश्तेहार लेकर निगरानी की टीम गत बुधवार को हैदराबाद के लिए रवाना हो चुकी है. गुरुवार तक दोनों के खिलाफ इश्तेहार का तमिला नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें