पुलिसकर्मियों से दो-चार गोलियां खरीद कर बेचता था पीएलएफआइ कोजैप, जिला बल के अलावा बिहार के पुलिस से भी खरीदता था गोलीवरीय संवाददाता, रांचीपुलिसकर्मियों से गोलियां खरीद कर पीएलएफआइ तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार आशीष नेपाली ने पुलिस को बताया है कि वह अब तक करीब 500 गोलियां बेच चुका है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि उसने अभी तक किसी ऐसे पुलिसकर्मी का नाम नहीं बताया है, जिससे बड़ी संख्या में गोलियां खरीदा हो. उसने बताया है कि किसी से दो, तो किसी से चार गोली खरीदता था. जब ज्यादा गोली जमा हो जाता था तब उसे योगेंद्र राम पासवान उर्फ छोटू और मनोज कुमार गोप को बेच देता था. जिसके बाद वे गोलियों को पीएलएफआइ के उग्रवादियों के हाथ बेच देते थे. आशीष ने पुलिस को बताया है कि वह 400-450 रुपये में गोलियां खरीदा करता था. गोलियों की खरीद झारखंड पुलिस के जैप, जिला बल के अलावा बिहार पुलिस से भी करता था. उसने कई बार कुछ पुलिसकर्मियों को भी गोलियां उपलब्ध करायी है. उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को चुटिया पुलिस ने स्टेशन रोड से छोटू और मनोज को इंसास का 90 व एके-47 की 93 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच का आदेश दिया है.आशीष की निशानदेही पर छापामारी जारीआशीष ने पुलिस को कुछ लोगों का नाम बताया है, जो गोलियों के खरीद-बिक्री से जुड़े हुए हैं. पुलिस वैसे लोगों की तालाश में छापामारी कर रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
BREAKING NEWS
500 गोलियां बेच चुका है आशीष नेपाली
पुलिसकर्मियों से दो-चार गोलियां खरीद कर बेचता था पीएलएफआइ कोजैप, जिला बल के अलावा बिहार के पुलिस से भी खरीदता था गोलीवरीय संवाददाता, रांचीपुलिसकर्मियों से गोलियां खरीद कर पीएलएफआइ तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार आशीष नेपाली ने पुलिस को बताया है कि वह अब तक करीब 500 गोलियां बेच चुका है. एसएसपी प्रभात कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement