27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूसरे से जुड़े हैं औपचारिक और अनौपचारिक श्रमिक

रांची . इंडियन सोसाइटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स के 56 वें कांफ्रेंस में वक्ताओं ने औपचारिक और अनौपचारिक श्रम और श्रमिकों के बीच में सीधा संबंध बताया. अर्थशास्त्रियों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इसे समझाया. आइआइएम, अहमदाबाद के प्रो इरोल डिसूजा और स्कूल ऑफ लिविंगहुडस एंड डेवलपमेंट की प्रो पद्मिनी स्वामिनाथन ने इंटर लिंकेजेज बिटविन फॉरमल […]

रांची . इंडियन सोसाइटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स के 56 वें कांफ्रेंस में वक्ताओं ने औपचारिक और अनौपचारिक श्रम और श्रमिकों के बीच में सीधा संबंध बताया. अर्थशास्त्रियों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इसे समझाया. आइआइएम, अहमदाबाद के प्रो इरोल डिसूजा और स्कूल ऑफ लिविंगहुडस एंड डेवलपमेंट की प्रो पद्मिनी स्वामिनाथन ने इंटर लिंकेजेज बिटविन फॉरमल एंड इनफॉरमल लेबर प्रोसेस पर पेपर रखा. जेनेवा के इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन से आये प्रो जे कृष्णमूर्ति और अमेरिका के मेरीलैंड यूनिवर्सिटी से आयी सोनालेड देसाई ने डेमोग्राफिक डिविडेंड : चैलेंजेज ऑफ इंप्लायमेंट एंड इंप्लायब्लिटी विषय पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. एक्सएलआरआइ के प्रो श्याम सुंदर ने इंडस्ट्रियल रिलेशन्स इन इंडिया : सेक्टोरियल एंड रीजनल पैटर्नस विषय पर पेपर रखा. इस दौरान प्रो इंदिरा हीरवे चेयरपर्सन की भूमिका में रही. इसके पहले उदघाटन सत्र का आयोजन किया गया. इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट के प्रो अलख एन शर्मा और बीआइटी मेसरा के कार्यकारी कुलपति बीके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. डॉ मंजू भगत ने धन्यवाद ज्ञापन किया. 20 दिसंबर तक चलने वाले कांफ्रेंस का आयोजन बीआइटी मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट और इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट इस्टर्न रीजनल सेंटर, रांची द्वारा किया गया है. बीआइटी के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट की प्रो मंजू भगत, डॉ उत्पल बाउल और हरिश्वर दयाल आयोजन में सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें