रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के बासुदेव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 401 में रहनेवाले रविशंकर कुमार (30) शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या ली. वह हरिओम टावर स्थित न्यूटन टय़ूटोरियल में शिक्षक थे.
शव शनिवार की रात 9.30 बजे गमछा के सहारे छत की हुक से लटका मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रविशंकर गया के रहनेवाले थे. वह विगत एक माह से अपार्टमेंट में अपने दोस्त मंजीत पाठक के साथ रह रहे थे.
जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त शिक्षक फ्लैट में अकेले थे. साथ रहनेवाले लोग रात में लौटे, तो फ्लैट का दरवाजा बंद पाया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर गयी, तो शव हुक से लटका हुआ था. बताया जाता है कि शिक्षक घरेलू विवाद से परेशान थे.