रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के डंगराटोली के समीप किराये के मकान में रहनेवाले सिपाही सुनील तिवारी ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव फंदे के सहारे पंखे से झूलता पाया गया. लोअर बाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वह घर में अकेला रहता था.
बगल में रहनेवाली एक महिला सिपाही ने कमरा बंद देख अनहोनी की आशंका पर सूचना पुलिस को दी. पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर गयी, तो उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. सुनील आरा का रहनेवाला था और 1998 बैच का सिपाही था. वर्तमान में वह सस्पेंड चल रहा था. आसपास के लोगों के अनुसार सस्पेंड होने के कारण वह परेशान रहता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.