फोटो हैरांची : पोस्ट ऑफिस द्वारा राजधानी में कोर बैंकिंग सोल्यूशन यानी सीबीएस की शुरुआत की गयी है. इसी कड़ी में रांची जीपीओ में तीन काउंटर शुरू किये गये हैं. इसके साथ ही एक अलग काउंटर रहेगा, जिसमें पुराने बचत खाता संख्या के बदले नया सीबीएस खाता संख्या दिया जा रहा है. यह बातें चीफ पोस्टमास्टर जनरल अभय शेखर ने कहीं. श्री शेखर रांची जीपीओ में कोर बैंकिंग सेवा के उदघाटन के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस सेवा क शुरू होने के बाद खाताधारक पूरे देश में जिस डाकघर में भी सीबीएस की सेवा होगी, वहां से पैसे जमा कर पायेंगे या निकासी कर पायेंगे. बचत बैंक व बचत पत्र के सभी खाता धारकों को कोर बैंकिंग की सुविधा मिलेगी. अभी तक 500 खातों में कोर बैंकिंग द्वारा जमा व निकासी का निष्पादन पूरा किया जा चुका है. गुरुवार को डोरंडा डाकघर में कोर बैंकिंग का उदघाटन होगा. रांची जीपीओ में ग्राहकों की सुविधा के लिए नोटिस बोर्ड बनाया गया है, जहां कोर बैंकिंग से संबंधी मार्ग दर्शन दिये गये हैं. सीबीएस शुरुआत के दौरान पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार, डाक निदेशक शैलेंद्र कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ डाक अधीक्षक केडी सिंह, वरिष्ठ डाकपाल रांची एसके गुप्ता के अलावा एके झा, उदयभान सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, एसके मिश्र, प्रियांक कानूनगो, सुबोजीत मुखर्जी, सूर्यकांत पांडेय, प्रशांत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रांची जीपीओ अब सीबीएस से जुड़ा
फोटो हैरांची : पोस्ट ऑफिस द्वारा राजधानी में कोर बैंकिंग सोल्यूशन यानी सीबीएस की शुरुआत की गयी है. इसी कड़ी में रांची जीपीओ में तीन काउंटर शुरू किये गये हैं. इसके साथ ही एक अलग काउंटर रहेगा, जिसमें पुराने बचत खाता संख्या के बदले नया सीबीएस खाता संख्या दिया जा रहा है. यह बातें चीफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement