हास्य की अतिरिक्त खुराक के लिये तैयार रहें 18 और 19 दिसंबर कोको, रात 9़ 30 बजे सिर्फ बिग मैजिक पर लाइफ रिपोर्टर @ रांची झारखंड बिहार में चैनल बिग मैजिक में गुरुवार व शुक्रवार को रात 9.30 पर प्रसारित होने वाले सीरियल अजग गजब घरजमाई में बरखा बिष्ट को इस मनोरंजक अवतार में देखा जा सकता है. खूबसूरत अभिनेत्री बरखा बिष्ट के साथ एक दिलचस्प एपिसोड की पेशकश की जा रही है. बरखा शक्तिशाली परिवार में लता चांडेल के रूप में प्रवेश करेंगी. वह पिछले जीवन के कुछ रहस्यों का खुलासा करेंगी. नाश्ते की मेज पर बडे़ लाल को जब नानीजी की डांट खानी पड़ती है, तो चिंटू यूं ही कहता है कि यह सब उसके पिछले जन्म का परिणाम है. इस बात से घर में हलचल मच जाती है और नानीजी, चिंटू से यह साबित करने के लिए कहती हैं कि पिछले जन्म का कर्म इस जन्म में मौजूद होता है. अपनी बात को साबित करने के लिए वह एक विशेषज्ञ लता चांडेल को नियुक्त करता है, जो सभी लोगों को उनके पुराने जन्मों के बारे में बताती है. बरखा बिष्ट ने अपने अनूठे किरदार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ”अजब गजब घर जमाई में मेरा किरदार एक ऐसे शख्स का है, जो सभी लोगों को उनके पुराने जन्म के बारे में बता सकता है और व्यक्तिगत तौर पर मैं भी पूर्वजन्म में विश्वास करती हूं. यह किरदार निश्चित रूप से बेहद अनूठा है, क्योंकि इसमें हास्य का भी समावेश किया गया है. पूरी अवधारणा और कहानी ने मुझे वाकई में रोमांचित किया है.
BREAKING NEWS
बरखा बिष्ट ने अजब गजब घर जमाई में मचाया धमाल
हास्य की अतिरिक्त खुराक के लिये तैयार रहें 18 और 19 दिसंबर कोको, रात 9़ 30 बजे सिर्फ बिग मैजिक पर लाइफ रिपोर्टर @ रांची झारखंड बिहार में चैनल बिग मैजिक में गुरुवार व शुक्रवार को रात 9.30 पर प्रसारित होने वाले सीरियल अजग गजब घरजमाई में बरखा बिष्ट को इस मनोरंजक अवतार में देखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement