01- पर्यटक स्थलस्थान : भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला ओरमांझी रांची प्रखंड मुख्यालय से दूरी : करीब एक किलोमीटर जिला मुख्यालय से दूरी : करीब 18 किलोमीटर निकटस्थ बस स्टैंड व दूरी : कांटाटोली व रातू रोड रांची (दोनों जगह) से उद्यान की दूरी करीब 18 किमी. रेलवे स्टेशन का नाम व दूरी : रांची रेलवे स्टेशन दूरी 20 किलोमीटर क्या है खास : यहां पर परिवार के साथ सुरक्षित व शांतिपूर्वक घूमा जा सकता है. उद्यान के अंदर में नौकायन का मजा लिया जा सकता है. पार्क में परिवार के साथ घंटों बैठ कर जाड़े के मौसम में धूप का आनंद लिया जा सकता है. बच्चे मैदान में खेल सकते हैं. बच्चों के लिए झूला व मनोरंजन के अन्य साधन उपलब्ध हैं. अंदर में स्नेक हाउस, कैक्टस पार्क के अलावा शेर, बाघ, भालू, हिरण, हिप्पो, हाथी, बंदर, सफेद व रंगीन मोर के अलावा अन्य वन्य प्राणियों को करीब से देखा जा सकता है. उद्यान में प्रकृति की सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं. हरे-भरे शॉल के पेड़ व बगल में रूक्का डैम उद्यान क ी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. जाड़े के मौसम में यहां विदेशी पक्षियां भी पहुंचती हैं.कैसे पहुंचे. उद्यान तक निजी वाहन, ऑटो व बस द्वारा पहुंचा जा सकता है. एनएच 33 के किनारे चकला में स्थित है. यहां सड़क फोर लेन है.कहां ठहरें : रात्रि में ठहरने की व्यवस्था नहीं है. इसके बगल में एक रेस्टूरेंट है, जहां कुछ ही कमरे में है. यहां ठहरा जा सकता है. भोजन : उद्यान के गेट पर कैंटीन है और अंदर कुछ स्टॉल हैं, जहां जलपान की व्यवस्था है. भोजन के लिए उद्यान के बाहर होटल हैं. कितनी सुरक्षित जगह है : सुरक्षा की दृष्टि से यह स्थान काफी बेहतर है. निकटतम थाना ओमांझी है. थाना की दूरी उद्यान से लगभग दो किलोमीटर है. यहां पर सभी कंपनी के सेलफोन की कनेक्टिविटी बेहतर है.
BREAKING NEWS
पर्यटकों को लुभाने के लिए तैयार है जैविक उद्यान
01- पर्यटक स्थलस्थान : भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला ओरमांझी रांची प्रखंड मुख्यालय से दूरी : करीब एक किलोमीटर जिला मुख्यालय से दूरी : करीब 18 किलोमीटर निकटस्थ बस स्टैंड व दूरी : कांटाटोली व रातू रोड रांची (दोनों जगह) से उद्यान की दूरी करीब 18 किमी. रेलवे स्टेशन का नाम व दूरी : रांची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement