रांची: बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर के विभिन्न कस्बों में रह रहे गरीबों को कंबल बांटा. डीसी विनय चौबे रात 8.30 बजे अपने अधिकारियों के साथ निकले. उन्होंने अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर मेन रोड, लालपुर व खादगढ़ा बस्ती में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.
इसके बाद एसडीओ अमित कुमार, सदर सीओ प्रवीण प्रकाश व जिला सामाजिक सुरक्षा के सौरभ प्रसाद ने भी कचहरी चौक, पहाड़ी मंदिर स्थित नगर निगम के रैन बसेरा में गरीब व असहाय लोगों को कंबल दिये. लगभग 500 कंबल बांटे गये.