23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो महेश भगत बने कुड़ुख लिट्रेरी सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष

फोटो ट्रैक – 15 व 16 मई को नेपाल में होगा अंतरराष्ट्रीय कुड़ुख सम्मेलनसंवाददाता, रांची कुड़ुख लिट्रेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया, झारखंड चैप्टर का चुनाव मंगलवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में हुआ, जिसमें महेश भगत को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. हेमंत टोप्पो कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. चंदे उरांव, सुखराम मिंज, सुशीला लकड़ा, अरुण अमित तिग्गा […]

फोटो ट्रैक – 15 व 16 मई को नेपाल में होगा अंतरराष्ट्रीय कुड़ुख सम्मेलनसंवाददाता, रांची कुड़ुख लिट्रेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया, झारखंड चैप्टर का चुनाव मंगलवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में हुआ, जिसमें महेश भगत को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. हेमंत टोप्पो कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. चंदे उरांव, सुखराम मिंज, सुशीला लकड़ा, अरुण अमित तिग्गा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वीरेंद्र उरांव महासचिव और मनीलाल उरांव, धीरज उरांव, अंजिता पन्ना व संजय उरांव सचिव का पदभार संभालेंगे. इसके अतिरिक्त सुमंती तिर्की, संतोष उरांव, सुमन खेस व किरण कुमारी को सह सचिव, शशि विनय भगत को कोषाध्यक्ष और कामेश्वरी कुमारी व संध्या कुमारी को सह कोषाध्यक्ष का पद सौंपा गया.प्रमंडल प्रभारी दक्षिणी छोटानागपुर – फादर अगुस्टीन केरकेट्टा, जीतू उरांव व प्रो सोमनाथ भगत. उत्तरी छोटानागपुर – डॉ फ्रांसिस्का कुजूर व प्रो जॉली तिर्की. कोल्हान – बहादुर उरांव व राजेश मिंज. पलामू प्रमंडल- प्रो कैलाश उरांव व प्रो कृति सिंह. डॉ निर्मल मिंज, डॉ करमा उरांव, उपेंद्र नारायण उरांव, फादर अलबिनुस मिंज, पॉल मुंजनी, प्रो बर्नार्ड मिंज व शरण उरांव इसके संरक्षक होंगे. कुड़ुख भाषी सभी प्राध्यापक, शिक्षक, विधायक व सांसद को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. बैठक में अंतरराष्ट्रीय कुड़ुख सम्मेलन 15 व 16 मई को नेपाल में करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ हरि उरांव ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें