फोटो विमल देव कीसंवाददाता,रांची पिपरवार के बेंती पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के पति व सीसीएलकर्मी अशोक कुमार पासवान की हत्या में प्वाइंट 303 कारतूस का प्रयोग किया गया था. यह खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ है. पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार अशोक के दाहिने जबड़े में सटा कर गोली मारी गयी थी. जबड़ा में गोली लगने के बाद गोली गला से होते हुए बांये कंधे में जाकर फंस गयी थी, जबकि दूसरी गोली उनके दाहिने हाथ में मारी गयी थी, जो हाथ को चिर कर निकल गयी थी. गौरतलब है कि सोमवार की शाम छह बजे सहजानंद चौक स्थित झारखंड कंपनी खेल संघ के कार्यालय के समीप अशोक कुमार पासवान की हत्या कर दी गयी थी. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान अशोक के बड़े भाई जय प्रकाश उर्फ राजू पासवान सहित अन्य परिजन रिम्स में मौजूद थे. ——————-अजीम अख्तर का भी हुआ पोस्टमार्टम सोमवार को डिबडीह के समीप पुल के पास जख्मी हालत में पड़े अजीम अख्तर की रिम्स में मौत हो गयी थी. अजीम अख्तर के शव का भी मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ. सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत की बात बतायी गयी . अजीम अख्तर का कर्बला चौक में ससुराल है. उनके ससुर,भाई सहित कई लोग पोस्टमार्टम के दौरान रिम्स पहुंचे थे. अजीम अख्तर के ससुर मो इमरोज ने उनकी हत्या की आशंका जतायी है. अजीम मूल रूप से पलामू के सदर थाना क्षेत्र के कुंज मुहल्ला के निवासी थे. उनके भाई शव को लेकर पलामू चले गये.
BREAKING NEWS
प्वाइंट 303 कारतूस से हुई थी अशोक पासवान पर फायरिंग
फोटो विमल देव कीसंवाददाता,रांची पिपरवार के बेंती पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के पति व सीसीएलकर्मी अशोक कुमार पासवान की हत्या में प्वाइंट 303 कारतूस का प्रयोग किया गया था. यह खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ है. पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार अशोक के दाहिने जबड़े में सटा कर गोली मारी गयी थी. जबड़ा में गोली लगने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement