19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में निकला मौन जुलूस……ओके

फोटो 1. मौन जुलूस में शामिल लोग. -दिल्ली में संत सेवेस्टिया चर्च को जलाये जाने का विरोध(फ्लैग)खूंटी. दिल्ली में संत सेवेस्टिया चर्च को जलाये जाने के विरोध में मंगलवार को अंतर क्लीसिया मैत्री संगठन के बैनर तले मसीही विश्वासियों ने खूंटी में मौन जुलूस निकाला. इससे पूर्व जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये हजारों मसीही […]

फोटो 1. मौन जुलूस में शामिल लोग. -दिल्ली में संत सेवेस्टिया चर्च को जलाये जाने का विरोध(फ्लैग)खूंटी. दिल्ली में संत सेवेस्टिया चर्च को जलाये जाने के विरोध में मंगलवार को अंतर क्लीसिया मैत्री संगठन के बैनर तले मसीही विश्वासियों ने खूंटी में मौन जुलूस निकाला. इससे पूर्व जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये हजारों मसीही विश्वासी संत मिखायल स्कूल परिसर में जमा हुए. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाला. सभी हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां लिये हुए थे. मौन जुलूस मेन रोड होते हुए डीसी कार्यालय तक गया. बाद में अंतर क्लीसिया मैत्री संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.जुलूस में जेवियर बोदरा, रेव्ह बिनेदिक बारला, फादर अगुस्तीन, रेव्ह एबी सुरीन, रेव्ह एलडी फोंस, बिनॉय तिर्की, रेव्ह विशु बेंजामिन, रेव्ह मार्शलन बारला, पीटर मुंडू, पीटर कोनगाड़ी समेत बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए. चार घंटे ट्रैफिक जामफोटो 2. ट्रैफिक को चालू करने की जद्दोजहाद.खूंटी. दिल्ली में संत सेवेस्टिया चर्च को जलाये जाने के विरोध में निकाले गये जुलूस के कारण चार घंटे तक सड़क जाम रही. सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीपीओ दीपक शर्मा, निरीक्षक राकेश कुमार व थानेदार सहदेव प्रसाद ने आवागमन चालू कराया. इस दौरान उनकी जुलूस में शामिल लोगों के साथ हल्की नोंक-झांेक भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें