रांची: तारा शाहदेव मामले के आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल व उसकी मां कौशल रानी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में आरोप गठन कर लिया गया है.
दोनों पर तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने का आरोप है. एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार तारा शाहदेव का मामला सीबीआइ के पास चला गया है. इस कारण पुलिस ने अनुसंधान रोक दिया है. धर्म परिवर्तन की धारा जोड़ने के लिए रांची पुलिस ने मामले की अनुशंसा के लिए सरकार के पास भेजा है.
गौरतलब है कि 20 अगस्त को तारा शाहदेव के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. 21 अगस्त को इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दोनों फरार थे. गत 28 अगस्त को दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 29 अगस्त को जेल भेज दिया गया था. उस समय से मां बेटा जेल में हैं. मां बेटा की जमानत की अर्जी भी कोर्ट में दाखिल हुई.लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया.