रांची: मुंबई के सैफिया अस्पताल में राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का सफल ऑपरेशन (बैरिएट्रिक सजर्री) हुआ. प्रसिद्ध सजर्न मुफज्जल लकड़ावाला ने उनका ऑपरेशन किया.
सुबह 10 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला. इसमें उनके आमाशय को काट कर छोटा कर दिया गया. ऑपरेशन के बाद उन्हें ऑबजरवेशन रूम से निकाल कर कमरे में रखा गया है. फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.
उन्हें 16 या 17 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. फिलहाल उनका वजन करीब 197 किलोग्राम बताया जाता है. मुंबई में हुए इस ऑपरेशन के बाद उनका वजन कम होगा और वह स्लिम नजर आने लगेंगे. हालांकि इसमें कुछ महीनों का वक्त लगेगा. ऑपरेशन से पहले उन्हें एक सप्ताह तक खाने में सिर्फ तरल पदार्थ ही दिया गया था. ऑपरेशन के बाद भी उन्हें कुछ महीनों तक खाने में ठोस पदार्थ नहीं मिलेगा.