रांची: सोमवार को होटल ग्रीन होराइजन में मनरेगा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. फाईंड योर फीट व यूरोपियन यूनियन द्वारा संचालित जोहार परियोजना के तहत आयोजित इस सेमिनार में कई संस्थाओं ने भाग लिया.
मनरेगा के विशेष पदाधिकारी अनिल नारायण सिंह ने कहा कि मजदूरों का पलायन रोकने में मनरेगा काफी सफल हुआ है, लेकिन अभी भी इस दिशा में बहुत कुछ करने की जरूरत है. वहीं राज्य सलाहकार बलराम ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य के सभी गांवो में मनरेगा चलाने की जरूरत है. मजदूरों का भुगतान समय पर नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
फाईड योर फीट के प्रोग्राम पदाधिकारी निलेश मुंजे ने कहा कि झारखंड व छतीसगढ़ के चार-चार जिले में जोहार परियोजना चलायी जा रही है. बदलाव फाउंडेशन के कृष्णा ने गोड्डा जिले में चल रहे मनरेगा के कार्यो पर प्रकाश डाला. झारखंड विकास परिषद की सचिव सुभाषिनी सोरेन ने पाकुड़ में मनरेगा के कार्यो में हो रहे अनियमितताओं को बताया. आयो आयोदरी ट्रस्ट के जय प्रकाश ने दुमका व बदलाव फाउंडेशन के अमित कुमार ने जामताड़ा में मनरेगा के कार्यो में आनेवाली समस्याओं को बताया. चंदन सिंह ने संताल परगना में हो रहे कार्यो की जानकारी दी. संचालन आशा राठौर ने किया.