खूंटी: खूंटी पुलिस ने अनिगड़ा बाजार में छापामारी कर हब्बा-डब्बा खेल का संचालन कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सनिका टूटी (टंगराटोली), हलधर महतो (कदमा), घाणोश होरो (अनिगड़ा) सहित घाघरा निवासी बिरसा मुंडा शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से हब्बा-डब्बा खेलाने की सामग्री सहित नकद करीब छह हजार रुपये बरामद किये हैं.
पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. बताया गया कि सूचना मिली थी कि खूंटी शहरी क्षेत्र के बाजारों में हब्बा-डब्बा खेल का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना पर एक टीम बना कर अनिगड़ा बाजार भेजा गया.
पुलिस को देखते ही खेल का संचालन कर रहे चारों लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ा. चारों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से बाजार में हब्बा-डब्बा जुए का खेल संचालित कर रहे थे. पुलिस की गठित टीम में एसडीपीओ दीपक शर्मा, प्रोबेशनर डीएसपी अजीत सिन्हा, सब इंस्पेक्टर उदय कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.