रांची: एचइसी प्रबंधन ने अपने कर्मियों का वेतन नियमित कर दिया है. पिछले एक वर्ष से अधिकारियों का वेतन एक माह विलंब से भुगतान हो रहा था, वहीं कर्मियों को वेतन समय पर नहीं मिल रहा था.
दिसंबर माह में अधिकारियों को नवंबर माह का वेतन और कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान किया गया. कर्मियों का वेतन नियमित होने पर हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री भवन सिंह ने सीएमडी आर मिश्र को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों और अधिकारियों में कार्य के प्रति लगन जागृत होगी और एचइसी का उत्पादन बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में समाप्त होने में महज तीन माह का समय शेष रह गया है. वेतन नियमित होने से कर्मचारी नयी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे और एचइसी अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करेगा. वहीं इस बाबत एचइसी के जनसंपर्क अधिकारी हेमंत गुप्ता ने बताया कि प्रबंधन विगत कई माह से इस दिशा में प्रयासरत था. उन्होंने कहा कि कर्मियों का वेतन नियमित करने की मांग श्रमिक संगठनों की ओर से भी की जा रही थी. प्रबंधन ने इसके लिए कर्मियों से वादा किया था कि जल्द ही स्थिति में सुधार होगा. एचइसी प्रबंधन ने कैश कलेक्शन पर भी जोर दिया है. बड़े बकायेदारों से वसूली करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया था.