रांची: राज्य में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रचार थम गया. चौथे चरण में 15 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा. इस चरण में कुल 43,48,709 मतदाता 217 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 12 सीट सामान्य और तीन सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
चुनाव के लिए कुल 5482 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 716 उच्च संवेदनशील और 2001 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन हैं. 183 बूथ को मॉडल घोषित किया गया है. 335 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था होगी. चुनाव के लिए कुल 27410 मतदानकर्मी लगाये गये हैं.
दो विधानसभा क्षेत्रों में होगा वीवी पैट का इस्तेमाल : चौथे चरण में दो विधानसभा क्षेत्रों में वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल होगा. यहां मतदान करनेवाले दूसरी मशीन में अपना मत देख सकेंगे. बोकारो के 490 और धनबाद के 427 बूथों पर इसका इस्तेमाल होगा.