रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को राज्यपाल सैयद अहमद से 82 सदस्यीय विधानसभा को तत्काल भंग करने की अपील की.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय तथा अन्य नेताओं के साथ मुंडा ने राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे सदन को भंग कर नए सिरे से चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने की अपील की.
पार्टी ने इसके साथ ही अपनी मांग के समर्थन में एक ज्ञापन भी राज्यपाल को सौंपा. एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा झारखंड में 12 साल की अवधि में नौंवी सरकार गठित करने के प्रयासों की पृष्ठभूमि में भाजपा ने राज्यपाल से मुलाकात की.
इस बीच , जमशेदपुर में एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि कोई भी सरकार गठित की जाती है तो झारखंड विकास मोर्चा प्रदेश में ‘‘काला दिवस’’ मनाएगा.