रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के बाजार मुहल्ला में एक नाबालिग (11 वर्ष) के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के मामले में स्थानीय लोगों ने ओमप्रकाश गुप्ता (62 वर्ष) नामक एक बुजुर्ग को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में छेड़खानी के मामले में पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर नाराज लोगों ने मुहल्ले के आसपास की दुकानें बंद कर दी, फिर करीब 150 की संख्या में लोग थाने का घेराव करने पहुंच गये.
थाना परिसर में जम कर हंगामा हुआ. बाद में हटिया डीएसपी निशा मुमरू थाना पहुंचीं और लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने ओमप्रकाश गुप्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को जेल भेजा. आरोपी को जेल भेजे जाने के बाद दुकानें खोली गयी.
जबरन खींच कर ले जा रहा था
घटना गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे की है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बच्ची उस वक्त अपने घर से बाहर खेल रही थी. खेलने के दौरान वह थक कर एक पत्थर पर बैठ गयी. इसी दौरान ओम प्रकाश गुप्ता बच्ची के पास पहुंचा और उसके साथ ईल हरकत करने लगा. इसका नाबालिग ने विरोध किया, तब ओम प्रकाश गुप्ता उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और हाथ पकड़ कर उससे खींचते हुए घर ले जाने लगा. जोर-जबरदस्ती देख नाबालिग ने चिल्लाना शुरू किया. आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे. जब लोगों ने बुजुर्ग को धक्का दिया, तब उसने बच्ची का हाथ छोड़ा. बाद में बच्ची ने अपने पिता को पूरी जानकारी दी. उसके बाद लोगों ने बुजुर्ग को पुलिस के हवाले कर दिया. डीएसपी ने बताया कि ओम प्रकाश गुप्ता जैप से प्रधान लिपिक के पद से वर्ष 2012 में सेवानिवृत्त हुआ है.
बच्ची मेरे पड़ोस में रहती है. मैं उसे पहले से पहचानता हूं. मैं बच्ची से पड़ोसी होने के नाते स्नेह जताने गया था. मुङो गलत आरोप में फंसाया गया है.
ओम प्रकाश गुप्ता, आरोपी