रांची: देश भर से चुने गये 50 टूरिज्म सर्किट में झारखंड के कई स्थानों को भी चिह्न्ति किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा चिह्न्ति टूरिज्म सर्किट में देवघर, गिरिडीह, खंडोली, उसरी, पारसनाथ, तोपचांची और धनबाद को शामिल किया गया है.
राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा ने बताया : चुने गये सर्किट के अंतर्गत बासुकीनाथ, बैद्यनाथ धाम, नौलखा मंदिर, त्रिकूट, तपोवन, हरिहरधाम, खंडोली, उसरी जलप्रपात, मधुबन, तोपचांची वन्यजीवन अभयारण्य व जलाशय एवं मैथन हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटन से संबंधित दो परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2012-13 से तीन वर्षो में 53.86 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. श्री नथवाणी ने पूछा था कि तीन वर्षो के दौरान पर्यटन संरचना के लिए कितनी परियोजनाओं को स्वीकृति मिली और कितनी वित्तीय राशि स्वीकृत हुई.
मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2012-13 से तीन वर्षो में कुल 2903.19 करोड़ रुपये जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने तीर्थस्थल पुनरुद्धार व आध्यात्मिक विकास अभियान के राष्ट्रीय मिशन की घोषणा की है. इसके लिए सभी धर्मो के तीर्थस्थलों की आधारभूत संरचना के सौंदर्यीकरण व जनसुविधा विकास के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गये हैं.