रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू रोड से किशोरगंज की नाबालिग छात्रा को युवक ने अगवा करने का प्रयास किया. विरोध करने पर छात्रा को तेजाब फेंक कर चेहरा खराब कर देने की धमकी दी. घटना बुधवार सुबह की है. किसी तरह बच कर छात्रा कोतवाली थाना पहुंची व घटना की जानकारी दी. गाड़ीखाना के युवक समिल वारसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कई दिनों से परेशान कर रहा था : छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह हरमू रोड स्थित एक स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ती है. स्कूल से घर आने के दौरान पिछले कई दिनों से समिल वारसी उसे परेशान कर रहा था. उसने इसकी जानकारी अपने अभिभावक को दी थी. अभिभावक ने युवक को समझाया भी था, पर वह नहीं माना. बुधवार को वह घर से स्कूल के लिए निकली थी. हरमू रोड स्थित स्कूल के बाहर समिल वारसी ने उसका हाथ पकड़ लिया. जबरन साथ ले जाने का प्रयास करने लगा. मना करने पर तेजाब से चेहरा जला देने की धमकी दी.
बच कर पहुंची कोतवाली थाना : छात्रा के अनुसार, वह किसी तरह वहां से भागी. मोबाइल पर अपने अभिभावक को जानकारी दी. सीधे कोतवाली थाना पहुंची. इस दौरान उसके अभिभावक भी वहां पहुंचे. छात्रा की लिखित शिकायत के बाद पुलिस समिल वारसी के गाड़ी खाना स्थित घर पहुंची. उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को जेल भेजा जायेगा.
हाल की घटनाएं
27 अप्रैल 2011 : संत जेवियर कॉलेज में खुशबू को विजेंद्र ने भुजाली से मार दिया. विजेंद्र खुशबू से एकतरफा प्यार करता था.
26 अप्रैल 2013 : डोरंडा में पांच साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या
12 जनवरी 2014 : कोचिंग क्लास के लिए घर से निकली रातू रोड की छठी क्लास की छात्रा के साथ कमड़े के पास नाबालिग युवकों ने दुष्कर्म किया