28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस, राजद, जदयू से सावधान रहें मुसलमान : शहनवाज

कतरास में भाजपा की सभाफोटो 10के-बीजेपी 1 10के-बीजेपी 2 फोटो सिटी ट्रैक में शहनवाज के नाम से कतरास. बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में छाताबाद मैदान में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस, नीतीश व लालू यादव ने मुसलामान […]

कतरास में भाजपा की सभाफोटो 10के-बीजेपी 1 10के-बीजेपी 2 फोटो सिटी ट्रैक में शहनवाज के नाम से कतरास. बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में छाताबाद मैदान में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस, नीतीश व लालू यादव ने मुसलामान भाइयों को भाजपा के नाम पर डरा कर सिर्फ इस्तेमाल किया. वोट लेकर वषार्े तक राज किया. मगर मुसलमान भाई ठगे के ठगे रह गये. अरे अगर डरना ही है, तो खुदा से डरो. ऐसे पार्टियों ने हिन्दुस्तान को दोजक बनाया है. इनसे सावधान रहे. कांग्रेस खुद इतना कमजोर हो गयी है कि अब मुसलमानों का क्या बोझ उठायेगी. श्री हुसैन ने कहा कि ये पार्टियों मुसलमानों को कहती थी कि भाजपा के पास ना जाये, खा जायेंगे. अरे भाई क्या हम मुर्गा-मुर्गी है, जो खा जायेंगे. मेरी पार्टी अगर फिरकापस्त होती, तो क्या अब्दुल कलाम साहब को वाजपेयी जी राष्ट्रपति बनाते. क्या नजमा हेपतुल्ला, मुझे और नकवी को मंत्री बनाते. अब आप ही बताये भाजपा 18 कैरेट का और जदयू 24 कैरेट का कैसे हो गया. नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया. वह क्या झारखंड का विकास करायेंगे. नीतीश साथ-साथ थे, तो भाजपा ठीक था. अब भाजपा सांप्रदायिक पार्टी हो गयी. 70 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. मुसलमान भाइयों जब बोर्डर में बम गिरता है, तो हिन्दू ही नहीं, मुसलमान भी मरते है. नीतीश की तरह बम सेक्लुर थोड़े है. नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने है, तब से पेट्रोल-डीजल के दाम घटे. क्या उससे सिर्फ हिन्दू भाइयों को फायदा हुआ. नहीं सभी धर्म व जाति के लोगों को हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें