28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईचागढ़ में सबसे अधिक, रांची में सबसे कम मतदान

2009 के विधानसभा की तुलना में नौ फीसदी अधिक मतदानवरीय संवाददातारांची. राज्य मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग ने मतदान का अद्यतन आंकड़ा जारी कर दिया है. इसके अनुसार सबसे अधिक करीब 80 फीसदी मतदान ईचागढ़ में हुआ है. सबसे कम मतदान 48.51 फीसदी मतदान रांची विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. 2009 के विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा […]

2009 के विधानसभा की तुलना में नौ फीसदी अधिक मतदानवरीय संवाददातारांची. राज्य मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग ने मतदान का अद्यतन आंकड़ा जारी कर दिया है. इसके अनुसार सबसे अधिक करीब 80 फीसदी मतदान ईचागढ़ में हुआ है. सबसे कम मतदान 48.51 फीसदी मतदान रांची विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. 2009 के विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा क्षेत्रों में 54.85 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार करीब नौ फीसदी अधिक (64.05 फीसदी) मतदान हुआ है. लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब दो फीसदी की वृद्धि हुई है. तीसरे चरण का चुनाव (विधानसभा) विस सीट 201420092005कोडरमा65.8060.0059.98बरकट्टा64.4159.0064.29बरही66.2262.3562.37बड़कागांव65.6454.3158.88रामगढ़70.8067.3264.58मांडू64.3857.5455.50हजारीबाग59.9453.8555.82सिमरिया61.6762.0044.71धनवार63.6561.5663.11गोमिया65.4363.4857.11बेरमो65.4359.7654.17इचागढ़79.7975.3272.00सिल्ली77.6171.4865.05खिजरी60.6252.0556.76रांची48.5132.9150.50हटिया 57.3439.4550.84कांके 59.7343.5750.66

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें