फोटो 1 – डकरा अस्पताल में बेहोश राजा देवडोज से ज्यादा गोलियां खा ली थीकई बच्चों ने की उल्टी की शिकायतडकरा . डकरा मध्य विद्यालय में बुधवार को बांटी गयी आयरन की गोली डोज से ज्यादा खाकर कई बच्चों (छात्र-छात्राएं) के बीमार होने की सूचना है. इसमें एक छात्र को डकरा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची भेजा गया है. बताया जा रहा है कि विद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओंे के बीच आयरन की गोली बांटी गयी थी. शिक्षकों ने गोली खुद न बांट कर यह कार्य बच्चों को दे दिया था. नतीजा कई बच्चों ने एक गोली की बजाय दो गोलियां खा ली. डोज से अधिक गोली खाकर आठवीं कक्षा का छात्र राजा देव स्कूल से घर पहुंचते ही उल्टी करने लगा और बेहोश हो गया. उसे डकरा अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे ही हालत बेहतर है, लेकिन बेहतर चिकित्सा के लिए रांची भेजा गया है. इधर, विद्यालय के कई और छात्र-छात्राओं ने उल्टी की शिकायत की. बताया जा रहा है कि जिन लोगों को उल्टी की शिकायत हुई, उन्होंने एक से ज्यादा गोलियां खा ली थी. विद्यालय की देखरेख करने वाले सीआरपी दीपक कुमार ने बताया कि कई बच्चों को गोली खाने के बाद उल्टी हुई है. इधर, विद्यालय की प्राचार्या देवंती देवी ने स्कूल इंस्पेक्टर रामनाथ राम को घटना की जानकारी दी. इसके बाद अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में गोली की जांच की गयी. जांच में गोली में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है.
आयरन की गोली खाकर बच्चा बीमार
फोटो 1 – डकरा अस्पताल में बेहोश राजा देवडोज से ज्यादा गोलियां खा ली थीकई बच्चों ने की उल्टी की शिकायतडकरा . डकरा मध्य विद्यालय में बुधवार को बांटी गयी आयरन की गोली डोज से ज्यादा खाकर कई बच्चों (छात्र-छात्राएं) के बीमार होने की सूचना है. इसमें एक छात्र को डकरा अस्पताल में प्राथमिक इलाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement