रांची: सिल्ली के घरों में अब 10 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच जायेगा. यह सुविधा लोगों को 24 घंटे मिलेगी. यह सुविधा जीवन मित्र स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत गूंज परिवार के सहयोग से शुरू की जा रही है. इस सेवा के लिए 14 एंबुलेंस लगाया गया है.
ये वाहन इमरजेंसी सेवा के साथ ही सड़क दुर्घटना एवं गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध होंगी. गुरुवार को इस नयी सेवा का शुभारंभ सिल्ली स्टेडियम में 12.30 बजे किया जायेगा, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी, विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक, विधायक नवीन जायसवाल आदि उपस्थित होंगे.
जीपीआरएस से जुड़ा है एंबुलेंस :
एंबुलेंस में ग्लोबल पैकेट रेडियो सर्विस (जीपीआरएस) लगाया गया है, जो कंट्रोल रूम से जुड़ा है. एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर, अत्याधुनिक जांच मशीन, अंबु बैग, पारा मेडिकल स्टाफ एवं जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेगी. इनके लिए उपयोगी है एंबुलेंस : हर्ट के मरीज, गंभीर रूप से घायल मरीज, मधुमेह के मरीज, गर्भवती महिला, बर्न मरीज