23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

रांची/बेड़ो: लापुंग थाना पुलिस ने बुधवार को मालगो गांव से पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कुलदीप साहू, राजा साहू व बहुरन मुंडा शामिल हैं. कुलदीप व राजा साहू पीएलएफआई के एरिया कमांडर तिलेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप के सहयोगी हैं. इन पर लालगंज के जलेश्वर साहू की हत्या करने का भी […]

रांची/बेड़ो: लापुंग थाना पुलिस ने बुधवार को मालगो गांव से पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कुलदीप साहू, राजा साहू व बहुरन मुंडा शामिल हैं. कुलदीप व राजा साहू पीएलएफआई के एरिया कमांडर तिलेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप के सहयोगी हैं. इन पर लालगंज के जलेश्वर साहू की हत्या करने का भी आरोप है. तीनों आरोपी मालगो गांव के रहने वाले हैं. यह जानकारी डीएसपी ख्रीस्टोफर केरकेट्टा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.

डीएसपी ने बताया कि राजा साहू व कुलदीप साहू आपराधिक छवि के हैं. वर्ष 2011 में डकैती कांड में शामिल रहने के आरोप में जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद राजा साहू अपने दादा बनबोध साहू की हत्या का बदला लेने के लिए पीएलएफआई के संपर्क में आया. उसने कुलदीप को भी अपने साथ ले ले लिया. दोनों बदला लेने के लिए गांव के ही बउला व जलेश्वर साहू की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे.

इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि 14 जून को पर्व के दौरान जलेश्वर साहू मालगो गांव आने वाला है. राजा ने इसकी सूचना एरिया कमांडर राजेश गोप को दी, फिर हमले की योजना बनायी गयी.
डीएसपी ने बताया कि राजेश गोप अपने कुछ समर्थकों के साथ मालगो गांव आया. उग्रवादियों ने जलेश्वर साहू को घर से बुला कर गांव से कुछ दूर ले गये, जहां पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. जलेश्वर की हत्या के बाद राजा व कुलदीप गांव छोड़ दिये. इसी दौरान बहुरन मुंडा उन्हें पुलिस व ग्रामीणों की गतिविधियों के बारे में फोन पर बताता था.

पुलिस को इसकी सूचना मिली. जानकारी इकट्ठा करने के बाद तीन जुलाई को पुलिस ने छापामारी कर तीनों को धर दबोचा. उनके पास से पुलिस को एक मोबाइल बरामद हुआ है. डीएसपी के अनुसार तीनों लापुंग उच्च विद्यालय के छात्र हैं. कुलदीप व राजा 10वीं कक्षा, जबकि बहुरन नौंवी कक्षा का छात्र है. छापामारी अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी, अवर निरीक्षक जयकिशोर शर्मा व योगेंद्र यादव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें