साईं भजन व भंडारा भी होगारांची. पुंदाग स्थित साईं धाम में फिजियोकेयर का उद्घाटन गुरुवार को दिन के 12.30 बजे होगा. फिजियोकेयर साईं धाम परिसर में ही बनाया गया है. लंबर एंड सरवाइकल स्पोंडलाइटिस व स्पोंडलाइटिस, अर्थराइटिस ऑफ नी व हिप, नी लिगामेंट इंज्यूरी सहित हड्डी से संबंधित सभी तरह की बीमारियों का इलाज फिजियोथेरॉपी के माध्यम से करने की व्यवस्था की गयी है. फिजियोथेरॉपिस्ट डॉ रवि कुमार की देखरेख में फिजियोकेयर का संचालन किया जायेगा. इससे पूर्व डॉ रवि जमशेदपुर में विगत सात वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. डॉ रवि ने बताया कि फिजियोकेयर में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाये गये हैं, जिसमें 12 बेड की व्यवस्था की गयी है.साईं भजन का होगा आयोजनगुरुवार को दिन के 12 बजे बाबा की आरती होगी. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा. साथ ही जमशेदपुर के राजकुमार एंड टीम की ओर से साईं भजन पेश किया जायेगा. भजन के लिए यहां कलाकार आ गये हैं. सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं साईं धाम को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. बाबा का भी शृंगार किया गया है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जमशेदपुर के अलावा विभिन्न इलाकों से भक्त पहुंचेंगे.
BREAKING NEWS
साईं धाम में फिजियोकेयर का उदघाटन आज (इसे डबल कॉलम में लें)
साईं भजन व भंडारा भी होगारांची. पुंदाग स्थित साईं धाम में फिजियोकेयर का उद्घाटन गुरुवार को दिन के 12.30 बजे होगा. फिजियोकेयर साईं धाम परिसर में ही बनाया गया है. लंबर एंड सरवाइकल स्पोंडलाइटिस व स्पोंडलाइटिस, अर्थराइटिस ऑफ नी व हिप, नी लिगामेंट इंज्यूरी सहित हड्डी से संबंधित सभी तरह की बीमारियों का इलाज फिजियोथेरॉपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement