18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदीटोला गांव के जंगल में पहुंचा हाथियों का झुंड

फोटो- 1जंगली हाथी को भगाते ग्रामीणझुंड में 18 हाथी हैंकैंप कर रहे हैं कर्मीबेड़ो . बेड़ो प्रखंड के घाघरा नदीटोली गांव के जंगल में बुधवार को दिनभर जंगली हाथियों का एक झुंड डेरा डाले रहा. इससे जंगल के समीप बसे गांव के लोग भयभीत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 18 हाथी हैं, जो […]

फोटो- 1जंगली हाथी को भगाते ग्रामीणझुंड में 18 हाथी हैंकैंप कर रहे हैं कर्मीबेड़ो . बेड़ो प्रखंड के घाघरा नदीटोली गांव के जंगल में बुधवार को दिनभर जंगली हाथियों का एक झुंड डेरा डाले रहा. इससे जंगल के समीप बसे गांव के लोग भयभीत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 18 हाथी हैं, जो जंगल से गांव में घुस जा रहे हैं और खेतों में लगी फसलों को बरबाद कर रहे हैं. हाथियों ने खेतों में लगी गेहूं, मटर व सरसो की फसल खा जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, यही हाथियों का दल मंगलवार को हाठु गांव के जंगल में था. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों का झुंड घाघरा नदीटोली जंगल में पहुंच गया है. इधर, हाथियोंे के गांव के समीप रहने से ग्रामीण सकते में हैं. कुछ जगहों पर ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. वहीं वनपाल मो जफीर आलम, वनरक्षी संजय भगत व मो समशुल गांव में कैंप कर रहे हैं. हाथियों को भागने के लिए ग्रामीणों के बीच पटाखे का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें