रांची: सदर थाना क्षेत्र के साधु मैदान के किनारे गुमटी में सामान बेचनेवाले नि:शक्त युवक ललित पांडेय को मंगलवार को छह लोगों ने पीट कर घायल कर दिया. घटना शाम करीब 5.30 बजे की है. युवक की पिटाई के बाद गुमटी के अंदर रखे सामान को सड़क पर फेंक कर गुमटी तोड़ दी.
एक व्यक्ति ललित पांडेय का गला दबा कर उसे गुमटी में पटकने लगा. गुमला जिला से सदर थाना क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में पहुंचे दारोगा अनिल नायक से ललित की स्थिति नहीं देखी गयी. तब दारोगा ने मारपीट करनेवाले लड़के को रोकने की कोशिश की. इस पर तीन लोगों ने मिल कर दारोगा का कॉलर पकड़ लिया. दारोगा को धमकी दी. दारोगा ने इसका विरोध किया और थाने में सूचना देने की बात कही. तब वहां खड़े कुछ लोग दारोगा के समर्थन में आये.
अनिल नायक ने जब इस बात की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. तब सदर थाना की पुलिस बल वहां पहुंची. दारोगा अनिल नायक ने पुलिस को बताया कि मारपीट करनेवाले तीन लोगों में धमेंद्र, छोटू और राजेश शामिल थे. घटना के बाद वे बाउंड्री गेट से अंदर चले गये.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
ललित पांडेय ने सदर थाना की पुलिस को बताया कि मारपीट करनेवाले बाउंड्री के अंदर है, लेकिन पुलिस ने ललित पांडेय से सामान समेट कर घर जाने की बात कहते हुए लिखित शिकायत देने की बात कही. घटना की जानकारी मिलने पर जब ललित पांडेय की पत्नी खुशबू पांडेय वहां पहुंची. तब उसने पुलिसवाले को बताया कि पहले उनके पति ऑटो चला कर परिवार चला रहे थे, लेकिन एक पैर खराब होने से वे नि:शक्त हो गये. अब गुमटी में सामान बेचते हैं. मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस वहां से चली गयी.