वोटिंग लाइव (चित्र परिचय-19.)बुधवाडीह मतदान केंद्र का दृश्य राजधनवार. समय दोपहर 2.30 बजे. इस वक्त खड़ा हूं प्राथमिक विद्यालय बुधवाडीह के मतदान केंद्र पर. यहां दो मतदान केंद्र संख्या 317 और 318 बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों पर रुक-रुक कर मतदाता पहुंच रहे थे. हालांकि इस बूथ पर प्रात: 7 बजे से पहले ही कतार लग चुकी थी. पीठासीन पदाधिकारी कहते हैं कि यहां शांतिपूर्ण ढंग से सुबह से ही मतदान हो रहा है. अभी भी छिटपुट मतदाता पहुंच रहे हैं. बातचीत के क्रम में ही धनवार के मेरमटोला की टुन्ना देवी, मीना देवी और रेणु देवी मतदान केंद्र संख्या 317 पर पहुंची. मतदान करने के बाद बातचीत के क्रम में वह कहती है कि जो हर समय काम आता है, उसे हमने मतदान किया. टुन्ना देवी कहती है कि अब तक जिन लोगों को वोट दिये, सबने ठगने का काम किया. इस बार घर में जिसे बताया उसे ही वोट किये हैं. इसी बीच तैयब अंसारी भी वोट देकर निकले. उन्होंने कहा कि जो हमलोगों के दुख दर्द को सुनता है और इस क्षेत्र का विकास कर सकता है, उसे ही मैंने मतदान किया. 82 वर्षीया डिफनी देवी भी मतदान केंद्र संख्या 318 में मतदान के लिये पहुंची. उसे ठीक से दिखाई नहीं पड़ रहा था. अपने पोते के साथ आयी थी. पोते के सहयोग से मतदान कर जब बाहर निकली तो वो खुश थी. वह कहती है कि काम करने वाले को उन्होंने अपना वोट दिया. इस बीच पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 317 में कुल 509 मतदाताओं में से 334 मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि मतदान केंद्र संख्या 318 में कुल 743 मतदाताओं में से 494 मतदाता मतदान कर चुके हैं. संवाददाता: राकेशसिन्हा
मतदान शुरू होने से बंद होने तक आते रहे मतदाता
वोटिंग लाइव (चित्र परिचय-19.)बुधवाडीह मतदान केंद्र का दृश्य राजधनवार. समय दोपहर 2.30 बजे. इस वक्त खड़ा हूं प्राथमिक विद्यालय बुधवाडीह के मतदान केंद्र पर. यहां दो मतदान केंद्र संख्या 317 और 318 बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों पर रुक-रुक कर मतदाता पहुंच रहे थे. हालांकि इस बूथ पर प्रात: 7 बजे से पहले ही कतार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement