वरीय संवाददाता, रांचीराजधानी रांची के चार विधानसभा सीटों पर हुए मतदान को लेकर मंगलवार को सड़कों पर कम वाहन चले. अमूमन राजधानी रांची में खूंटी, गुमला, हजारीबाग, जमशेदपुर, चाईबासा, राउरकेला, हटिया, तुपुदाना, धुर्वा से मेन रोड तक डीजल ऑटो, टेंपो और अन्य वाहनों का परिचालन होता है. तीन हजार से अधिक ऑटो, 60 से अधिक सीटी बस भी नियमित रूप से रांची की मुख्य सड़क पर चलते हैं. बड़े वाहन नहीं के बराबर चले. मतदान को लेकर स्कूल के वाहन मतदान कर्मियों को ढोने के लिए प्रयुक्त किये गये. कई बूथों पर मोटरसाइकिल से जाने की अनुमति दी जा रही थी. इसके अलावा वीआइपी मतदाताओं के लिए भी बूथों में विशेष व्यवस्था की गयी थी, ताकि वोट डालने में उन्हें दिक्कत न हो.रांची पहुंचनेवाली लंबी दूरी की बसें भी आम दिनों की तुलना में कम चलीं. इससे मुख्य सड़कों पर यातायात काफी कम रहा. आम लोगों को बूथ तक पहुंचने में वाहनों के कम चलने से काफी आसानी हुई. वैसे पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन सड़कों पर नियमित रूप से चल रहे थे. खूंटी मार्ग में इक्का-दुक्का ऑटो ही चल रहे थे. मतदाता अपने दोपहिया वाहन, स्कूटी, मोटरसाइकिल से केंद्रों तक पहुंच रहे थे. सड़कों के सुनसान रहने की एक अन्य वजह यह भी थी कि निजी प्रतिष्ठान भी देर शाम तक नहीं खुले. साथ ही साथ मेकॉन, एचइसी, सेल, एजी ऑफिस, झारखंड सचिवालय, सचिवालय और संबद्ध कार्यालय, समाहरणालय, अन्य सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों के बंद रहने से भी निजी और आम वाहन सड़कों पर नहीं चले.
BREAKING NEWS
सड़कों पर कम चले वाहन
वरीय संवाददाता, रांचीराजधानी रांची के चार विधानसभा सीटों पर हुए मतदान को लेकर मंगलवार को सड़कों पर कम वाहन चले. अमूमन राजधानी रांची में खूंटी, गुमला, हजारीबाग, जमशेदपुर, चाईबासा, राउरकेला, हटिया, तुपुदाना, धुर्वा से मेन रोड तक डीजल ऑटो, टेंपो और अन्य वाहनों का परिचालन होता है. तीन हजार से अधिक ऑटो, 60 से अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement