कारों की बिक्री बढ़ी नयी दिल्ली.भारत में कारों की बिक्री लगातार दो महीने घटने के बाद नवंबर में 9.5 प्रतिशत बढ़ी है. ऐसा ईंधन कीमतों में गिरावट और उत्पाद शुल्क में रियायत जारी रहने के कारण हुआ. सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक घरेलू बाजार में कारों की बिक्री नवंबर में 9.52 प्रतिशत बढ़ कर 1,56,445 इकाई हो गयी, जो 2013 के इसी माह में 1,42,849 इकाई थी. सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘नवंबर में वृद्धि बढ़ी है क्योंकि ईंधन की कीमत में गिरावट और कमतर उत्पाद शुल्क का फायदा जारी रहने से कार रखने की लागत घटने के कारण कुल मिला कर रुझान सुधरा है.’ इस साल कई तरह की उठा-पटक के कारण कारों की बिक्री में उतार-चढ़ाव रहा और इस क्षेत्र की वृद्धि को सही मायने में बढ़ावा देने के लिए उत्पाद शुल्क रियायत की अवधि 31 दिसंबर से आगे बढ़ाने और ब्याज दरों में कटौती की जरूरत है. माथुर ने कहा ‘उम्मीद है कि हम सुधार के मार्ग पर हैं. यदि आप इसमें व्यापक सुधार चाहते हैं तो ब्याज दरों में कटौती की जरूरत है, ताकि हाशिये पर बैठे लोग भी कार खरीदना शुरू करें.’ माथुर ने कहा ‘हमें उम्मीद है कि सरकार फरवरी तक यानी अगले बजट तक उत्पाद शुल्क रियायत जारी रखेगी.’ अन्यथा रियायत खत्म करने का असर इस क्षेत्र पर होगा. लगभग दो साल लंबी मंदी के बाद इस साल मई से अगस्त तक कारों की बिक्री बढ़ी. हालांकि, सिंतबर में बिक्री 1.03 प्रतिशत और अक्तूबर में 2.55 प्रतिशत घटी.
BREAKING NEWS
सस्ते ईंधन, उत्पाद शुल्क में राहत का असर
कारों की बिक्री बढ़ी नयी दिल्ली.भारत में कारों की बिक्री लगातार दो महीने घटने के बाद नवंबर में 9.5 प्रतिशत बढ़ी है. ऐसा ईंधन कीमतों में गिरावट और उत्पाद शुल्क में रियायत जारी रहने के कारण हुआ. सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक घरेलू बाजार में कारों की बिक्री नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement