एजेंसियां, नयी दिल्लीनियुक्ति की गतिविधियों में नवंबर में सालाना स्तर पर 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और लेखा एवं दूरसंचार क्षेत्र के नेतृत्व में सभी प्रमुख क्षेत्रों मंे जोरदार वृद्धि दर्ज हुई. यह बात इन्फो एज (इंडिया) के पोर्टल नौकरी डाट काम की एक रपट में कही गयी है. नौकरी जाब स्पीक सूचकांक नवंबर 2014 में 1,471 पर रहा जो पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है.हालांकि अक्तूबर 2014 के मुकाबले नियुक्ति में 3.09 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. इन्फो एज (इंडिया) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी हितेश ओबरॉय ने कहा ‘आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार के साथ कंपनियां आशावान हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में नियुक्ति गतिविधि में तेजी आयेगी.’नये साल में आयेगी बहारनौकरी ढूंढ़ने वालों के लिए नये साल में मौके बढने की संभावना है. भारतीय कंपनियों को बहुत अधिक उम्मीद है कि उन्हें जनवरी-मार्च 2015 के दौरान नयी भरतियां करनी पड़ेंगी. मैनपावर समूह द्वारा मंगलवार को जारी मैनपावर एंप्लायमेंट आउटलुक सर्वेक्षण के मुताबिक यह लगातार चौथा मौका है जबकि भारत में कंपनियां नियुक्ति योजना के लिहाज से सबसे अधिक आशावादी है. इस तिमाही के लिए अनुसंधान में 42 देशों ने हिस्सा लिया. भारत संबंधी रपट में आनेवाले महीनों में नयी नियुक्तियों के मजबूत आसार की बात कही गयी है. मैनपावर गु्रप इंडिया के प्रबंध निदेशक ए जी राव ने कहा ‘ सरकार की पहल, रोजगार के अंतरराल को पाटने के लिए श्रम बाजार को और लचीला बनाने की कोशिश और भारत में कारोबारी माहौल में सुधार के संकेत से नियोक्ताओं का भरोसा बढ़ा है.’
BREAKING NEWS
नौकरियां 13 प्रतिशत बढ़ीं
एजेंसियां, नयी दिल्लीनियुक्ति की गतिविधियों में नवंबर में सालाना स्तर पर 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और लेखा एवं दूरसंचार क्षेत्र के नेतृत्व में सभी प्रमुख क्षेत्रों मंे जोरदार वृद्धि दर्ज हुई. यह बात इन्फो एज (इंडिया) के पोर्टल नौकरी डाट काम की एक रपट में कही गयी है. नौकरी जाब स्पीक सूचकांक नवंबर 2014 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement