इस्लामाबाद, आठ दिसंबर :भाषा: कश्मीर में हुए हालिया घातक हमलों के लिए सीमा पार के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराए जाने के भारत के बयान पर पाकिस्तान ने सख्त प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि मुंबई हमलों के सरगना हाफिज सईद को इस्लामाबाद से समर्थन मिलने का यह अर्थ नहीं है कि ‘आतंकवाद को मुख्यधारा में लाने’ का प्रयास किया जा रहा है. विदेश कार्यालय प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, ”भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की टिप्पणियों को हमने गंभीरता से लिया है.” उन्होंने एक बयान मंे कहा, ”पाकिस्तान ‘आतंकवाद को मुख्य धारा मंे लाने’ के बारे मंे बेबुनियाद आरोपों को सिरे से खारिज करता है. पाकिस्तान आतंकवाद से लडने के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर है और यह सबसे बडा पीडित है.” भारत ने शुक्रवार को सख्त आलोचना करते हुए कहा था कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी और मुंबई आतंकी हमलांे के सरगना सईद और उसके संगठन जमात उद दावा को पाकिस्तान का समर्थन, कुछ और नहीं बल्कि आतंकवाद को मुख्यधारा मंे लाना है. शुक्रवार को ही सीमा पार से हुए चार आतंकवादी हमलों से कश्मीर दहल गया था। आतंकवादियों ने उरी में सेना शिविर पर हमला किया जिसमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इसके अलावा त्राल में दो नागरिक मारे गए थे. श्रीनगर और शोपियां में भी आतंकवादियों ने हमले किए.
BREAKING NEWS
कश्मीर हमले में हाथ होने से पाकिस्तान ने किया इनकार
इस्लामाबाद, आठ दिसंबर :भाषा: कश्मीर में हुए हालिया घातक हमलों के लिए सीमा पार के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराए जाने के भारत के बयान पर पाकिस्तान ने सख्त प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि मुंबई हमलों के सरगना हाफिज सईद को इस्लामाबाद से समर्थन मिलने का यह अर्थ नहीं है कि ‘आतंकवाद को मुख्यधारा में लाने’ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement