खलारी प्रखंड को चार कलस्टर मंें बांटा गयाप्रखंड में दो जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं1500 मतदान कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गयाखलारी. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनावकर्मी खलारी पहुंच गये हैं. खलारी प्रखंड को चार कलस्टर में बांटा गया है. इनमें आदर्श उच्च विद्यालय हेसालौंग, सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा, डीएवी उच्च विद्यालय खलारी, और राजकीयकृत मध्य विद्यालय राय शामिल हैं. मतदानकर्मी चारों कलस्टरों में पहुंच गये हैं. इवीएम व अन्य चुनाव सामग्री सुरक्षा के बीच कलस्टरों में पहुंचा दी गयी हैं. प्रखंड में दो जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं, जिनमें एक बीडीओ रोहित सिंह व दूसरे जिला सांख्यिकी पदाधिकारी हृदय कुमार शामिल हैं. रोहित सिंह ने बताया कि खलारी के कुल 53 बूथों में मतदान कराने के लिए 1500 मतदानकर्मी को ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके अलावा 53 बीएलओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, प्रखंड के कई कर्मी और सहिया बहनों को भी चुनाव में अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. पूरे प्रखंड के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां तैनात आठ सदस्यीय टीम पूरे प्रखंड के चुनाव पर निगाह रखेगी. स्वास्थ्य सुविधा के लिए पूरे प्रखंड में तीन एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए प्रखंड कार्यालय में भी स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध होंगे. बीडीओ ने बताया कि किसी भी कीमत पर बोगस वोट की इजाजत नहीं दी जायेगी. बोगस पोल करनेवालों पर खास निगरानी रखी जायेगी. उन्होंने कहा है कि मतदान में होनेवाली परेशानी के संबंध में किसी को जानकारी देना हो, तो वे फोन नंबर 06531-246031 तथा 06531-246050 पर संपर्क कर सकते हैं.फोटो :-
खलारी पहुंचे तृतीय चरण विधानसभा चुनाव के मतदानकर्मी
खलारी प्रखंड को चार कलस्टर मंें बांटा गयाप्रखंड में दो जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं1500 मतदान कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गयाखलारी. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनावकर्मी खलारी पहुंच गये हैं. खलारी प्रखंड को चार कलस्टर में बांटा गया है. इनमें आदर्श उच्च विद्यालय हेसालौंग, सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा, डीएवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement