गृह मंत्री से सफाई देने की मांगनयी दिल्ली. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सली हमले में शहीद अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की रक्तरंजित वर्दियां कूड़ेदान में फेंकने तथा समय पर वायुसेना की मदद नहीं पहुंचाने के मामले लोकसभा में उठे और उन पर गृह मंत्री से बयान देने की मांग की गयी. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने इसे उठाते हुए कहा कि यह घटना देश के लिए शर्मनाक है. उन्होंने दावा किया कि नक्सलियों के साथ अर्द्धसैनिक बलों की मुठभेड़ साढ़े ग्यारह बजे हुई और वायुसेना की मदद शाम साढ़े चार बजे मुहैया हुई. यह राज्य सरकार, रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के बीच समन्वय के अभाव को दर्शाता है. यह ऐेसे समय में हो रहा है जब सरकार सुशासन की बात कर रही है. वेणुगोपाल ने कहा कि देश इसे कैसे माफ कर सकता है. यह गंभीर मामला है और गृह मंत्री इस पर बयान दें. इससे पूर्व इनेलो के दुष्यंत चौटाला ने माओवादियों और आतंकवादियों से निपटने तथा सीमा पर शांति बनाये रखने के लिए नीति बनाने की मांग की.
BREAKING NEWS
शहीदों की वर्दी कूड़ेदान में फेंकने पर हंगामा
गृह मंत्री से सफाई देने की मांगनयी दिल्ली. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सली हमले में शहीद अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की रक्तरंजित वर्दियां कूड़ेदान में फेंकने तथा समय पर वायुसेना की मदद नहीं पहुंचाने के मामले लोकसभा में उठे और उन पर गृह मंत्री से बयान देने की मांग की गयी. कांग्रेस के केसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement