फोटो 6 सड़क की हालत फोटो 7 अधूरी पड़ी पुलिया.आठ माह से सड़क व पुलिया अधूरीचौड़ीकरण के नाम पर सड़क खोद दी लोगों ने सड़क जाम की चेतावनी दी हैखूंटी. अधूरी सड़क व पुलिया के कारण खूंटी का बाजारटांड़ क्षेत्र प्रदूषित होने लगा है. उड़ते धूल के कारण बाजारटांड़ के आसपास रहनेवाले लोग परेशान हैं. सांस लेने में दिक्कत की शिकायत लेकर कई लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. क्या है कारण : सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बाजारटांड़ में मुख्य पथ को खोद कर छोड़ दिया है. यहां एक पुलिया भी आधी अधूरी पड़ी है. संवेदक ने काम छोड़ दिया है. करीब आठ माह से सड़क व पुलिया अधूरी पड़ी हुई है. राष्ट्रीय उच्च पथ होने के कारण इधर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. वाहनों के गुजरने के दौरान यहां धूल उड़ते रहते हैं. इससे इसके समीप की दुकान व होटल प्रभावित हो रहे हैं. दुकानदारों ने पूछे जाने पर बताया कि उड़ते धूल से परेशानी तो होती ही है, दुकान भी प्रभावित होता है. बाजारटांड़ क्षेत्र में रहनेवाले लोगों का भी हाल कुछ इसी तरह का है. बताया कि घर साफ करने के थोड़ी देर बाद ही धूल जमा हो जाता है. चाह कर भी घर को साफ नहीं रख पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग अब ऊब चुके हैं और समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में सड़क जाम करने का मन बना रहे हैं.
BREAKING NEWS
उड़ते धूल से बाजार टांड़ क्षेत्र प्रभावित
फोटो 6 सड़क की हालत फोटो 7 अधूरी पड़ी पुलिया.आठ माह से सड़क व पुलिया अधूरीचौड़ीकरण के नाम पर सड़क खोद दी लोगों ने सड़क जाम की चेतावनी दी हैखूंटी. अधूरी सड़क व पुलिया के कारण खूंटी का बाजारटांड़ क्षेत्र प्रदूषित होने लगा है. उड़ते धूल के कारण बाजारटांड़ के आसपास रहनेवाले लोग परेशान हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement