13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिबू को बताया खाका, उड़ चले दिल्ली

रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और शकील अहमद ने मंगलवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके पूर्व सोमवार की रात में हेमंत सोरेन के साथ सरकार की रूपरेखा तय कर ली गयी थी. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक राजेंद्र सिंह व सरफराज […]

रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और शकील अहमद ने मंगलवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके पूर्व सोमवार की रात में हेमंत सोरेन के साथ सरकार की रूपरेखा तय कर ली गयी थी. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक राजेंद्र सिंह व सरफराज अहमद भी मौजूद थे. झामुमो की ओर से हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन और मथुरा महतो उपस्थित थे.

शिबू को सरकार गठन के बारे में जानकारी देते हुए शकील अहमद ने कहा कि बाबा रात में हेमंत से सारी बातचीत हो गयी है. आपसे मिलने आये हैं. आप सहयोग करें. हमलोग हेमंत को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. वहां मैडम से भी बात होगी. जल्द ही सरकार बन जायेगी. शिबू ने कहा कि आप लोग अच्छा से सब कुछ करें. हम साथ हैं.

दिन के 11.30 बजे शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने करीब 45 मिनट बैठक की. इस दौरान सरकार का खाका भी उनके सामने पेश किया गया. झामुमो के कितने मंत्री होंगे, कांग्रेस की क्या भूमिका होगी. यह भी बताया गया कि स्टीयरिंग कमेटी बनेगी, जिसके अध्यक्ष शिबू सोरेन होंगे. सारी बातचीत होने के बाद कांग्रेस के नेता एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये.

सरकार बनेगी : सुखदेव
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि राज्य में सरकार बनेगी. सबका समर्थन मिल रहा है. राजद से भी बात हो गयी है. जल्द ही सब कुछ तय कर लिया जायेगा.

अच्छी खबर जल्द : चंपई
झामुमो के विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर बातचीत हुई है. इंतजार कीजिए जल्दी ही अच्छी खबर मिलेगी.

राज्य में सरकार बननी चाहिए : शकील
शिबू सोरेन के आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान शकील अहमद ने कहा कि वह खाद्य सुरक्षा व भूमि अधिग्रहण बिल पर शिबू सोरेन से समर्थन मांगने आये थे. जहां तक सरकार गठन की बात है, तो वे भी चाहते हैं कि राज्य में सरकार बननी चाहिए. सकारात्मक बातचीत हुई है. 18 जुलाई से पहले ही पूरी तसवीर स्पष्ट हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें