12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशापान व अड्डेबाजी के खिलाफ खड़े होंगे लोग

….एक तसवीर हैरांची. सामुदायिक भवन, खिजुरिया टोली सरहुल नगर, बरियातू में स्थानीय लोगों ने एक बैठक में टोलों और आसपास के स्थानों पर हो रहे गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ खड़ा होने का निर्णय लिया है. ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में हुई इस बैठक में लोगों ने कहा कि यह इलाका सुबह आठ बजे […]

….एक तसवीर हैरांची. सामुदायिक भवन, खिजुरिया टोली सरहुल नगर, बरियातू में स्थानीय लोगों ने एक बैठक में टोलों और आसपास के स्थानों पर हो रहे गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ खड़ा होने का निर्णय लिया है. ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में हुई इस बैठक में लोगों ने कहा कि यह इलाका सुबह आठ बजे से रात तक शराब-गांजा पीनेवालों, डेंड्राइट का सेवन करनेवालों व प्रेमी युगलों का अड्डा बना रहता है. इनमें ज्यादातर असामाजिक तत्व होते हैं. कई बार मार-पीट, चोरी, छिनतई व दूसरी घटनाएं भी होती रहती हैं. किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर लोगों ने उपरोक्त गतिविधियों के खिलाफ खड़ा होने का निर्णय लिया है. निर्णय हुआ है कि इसके लिए एक समिति का गठन किया जायेगा व प्रशासन की मदद ली जायेगी. बैठक में मेरी टोप्पो, तेरेसा कुजूर, इग्नासिया मिंज, कृपा कुजूर, संजीव भगत व संजीव टोप्पो सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर विकास समिति के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा सहित इलाके के करीब डेढ़ सौ लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें