25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्स रैकेट मामले में श्वेता को मिली क्लीनचिट

एजेंसियां, हैदराबादसेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में हाल ही में श्वेता बसु प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप लगा था कि वे हैदराबाद के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट में शामिल थीं. लेकिन श्वेता और उनके फैंस के लिए राहत वाली बात यह है कि हैदराबाद हाइकोर्ट ने […]

एजेंसियां, हैदराबादसेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में हाल ही में श्वेता बसु प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप लगा था कि वे हैदराबाद के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट में शामिल थीं. लेकिन श्वेता और उनके फैंस के लिए राहत वाली बात यह है कि हैदराबाद हाइकोर्ट ने उन्हें सेक्स रैकेट मामले में क्लीनचिट दे दी है.गौरतलब है कि श्वेता प्रसाद बसु को दो महीने तक सुधारगृह में रहना पड़ा था. मामले से बरी होने के बाद श्वेता का कहना है कि उन पर लगाये गये सारे आरोप गलत थे. उनका इस सेक्स स्कैंडल से कोई लेना-देना नहीं है. अदालत से क्लीनचीट मिलने के बाद श्वेता और उनके परिवार वाले राहत की सांस ले रहे हैं.गौरतलब है कि श्वेता अब बॉलीवुड में पांव जमाने की कोशिश भी कर रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस में श्वेता बतौर स्क्रि प्ट कंसल्टेंट काम करेंगी. यह प्रोडक्शन हाउस अनुराग कश्यप, विक्र मादित्य मोटवाने और विकास बहल के पार्टनरशिप में काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें