रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार के शहीद होने पर शोक जताया है. नक्सली घटना में अन्य पुलिसकर्मियों के मारे जाने पर भी उन्होंने दुख व्यक्त किया है.
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि इन वीर सिपाहियों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. नक्सलियों की यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
सभी को विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से हमारे वीर सिपाहियों का मनोबल कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम सब वीर सिपाहियों के आश्रितों एवं परिजनों के साथ हैं. इधर, राज्यपाल ने घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव एनएन पांडेय व डीजीपी राजीव कुमार को घटनास्थल पर भेजा.