28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: दिल्ली से रांची के बीच ट्रेन की यात्रा बनी परेशानी का सबब भगवान भरोसे है सफर

रांची: दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों का विलंब से रांची आना नियति बन गया है. झारखंड स्वर्ण जयंती सुपर फास्ट एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, गरीब रथ, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस का एक जैसा हाल है. आनंद विहार- हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती सुपर फास्ट एक्सप्रेस व जम्मूतवी हमेशा विलंब से आती हैं. शुक्रवार पांच दिसंबर को […]

रांची: दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों का विलंब से रांची आना नियति बन गया है. झारखंड स्वर्ण जयंती सुपर फास्ट एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, गरीब रथ, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस का एक जैसा हाल है. आनंद विहार- हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती सुपर फास्ट एक्सप्रेस व जम्मूतवी हमेशा विलंब से आती हैं.

शुक्रवार पांच दिसंबर को आनंद विहार से रांची के लिए खुलनेवाली ट्रेन शाम साढ़े सात बजे के बजाय सुबह साढ़े पांच बजे खुली. यात्रियों ने साइड व 139 से संपर्क कर ट्रेन खुलने के संबंध में जानकारी मांगी तो पता चला कि ट्रेन रात 11.50 बजे खुलेगी. स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि यह सुबह में खुलेगी. यात्रियों को ठंड में स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ी.

आज सुबह आयेगी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस शनिवार शाम साढ़े सात की बजाय रविवार को प्रात : पांच बजे के बाद रांची आयेगी. यह ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है.

इन ट्रेनों में क्या-क्या परेशानियां होती हैं

आनंद विहार स्टेशन पर न कुली मिलता है, न बाथरूम की उचित व्यवस्था है

ट्रेन के आवागमन की सूचना प्रसारित नहीं होती, ट्रेन खुलने के समय सूचना दी जाती है

पैंट्री कार में मिलनेवाला भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं होता

साफ सफाई का अभाव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें