28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली जानेवाली व आनेवाली ट्रेनों का हाल बेहाल

रांची: रांची से दिल्ली जानेवाली व दिल्ली से आनेवाली ट्रेनें प्राय: विलंब से गंतव्य पर पहुंच रही हैं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस शाम सात बजे दिल्ली पहुंची, जबकि इसका समय सुबह 10.50 बजे दिल्ली पहुंचने का है. यात्रियों ने कहा कि कोई भी सूचना नहीं […]

रांची: रांची से दिल्ली जानेवाली व दिल्ली से आनेवाली ट्रेनें प्राय: विलंब से गंतव्य पर पहुंच रही हैं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस शाम सात बजे दिल्ली पहुंची, जबकि इसका समय सुबह 10.50 बजे दिल्ली पहुंचने का है. यात्रियों ने कहा कि कोई भी सूचना नहीं मिल पा रही थी.

यात्रियों ने कहा कि मौसम काफी साफ था बावजूद ट्रेनें लेट चल रही हैं. विलंब से पहुंचने के कारण दिल्ली से रांची आनेवाली यह ट्रेन शनिवार को सुबह 9.10 की जगह दिन के दो बजे रांची पहुंची. विलंब से रांची पहुंचने के कारण रांची से शाम 5.55 बजे खुलनेवाली यह ट्रेन तीन घंटे विलंब से खुली. शुक्रवार को रांची से दिल्ली के लिए खुली गरीब रथ एक्सप्रेस दिन के 10.50 बजे के बजाय शाम 7.40 बजे दिल्ली पहुंची. वहीं जम्मूतवी एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे विलंब से शाम सात बजे रांची पहुंची. जयनगर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन दिन के सवा दस बजे के बजाय देर रात रांची पहुंची.

इस कारण इस ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया. वहीं कई अन्य ट्रेनें में टाटा पैसेंजर डेढ़ घंटे, पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ,खड़गपुर व वर्धमान पैसेंजर दो घंटे, पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से रांची पहुंची. रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें समय से खुली. वहीं शनिवार को आनंद विहार से खुलनेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रविवार को प्रात: वहां से खुलेगी. इस कारण रविवार को रांची आनेवाली यह ट्रेन लेट से रांची पहुंचेगी. जम्मूतवी एक्सप्रेस भी रविवार को घंटों विलंब से आयेगी.

दिल्ली से आनेवाली ट्रेनें हर दिन विलंब से आ रही है. इससे प्राइमरी देख रेख में काफी विलंब हो जा रहा है. इसके लिए काफी कम वक्त मिल रहा है. इसके बावजूद कोशिश की जा रही है कि ट्रेन को रांची से जल्दी खोला जाय. राजधानी जैसी ट्रेनें भी विलंब से पहुंच रही है.क्यों विलंब से आ रही है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

नीरज कुमार, वरीय मंडल यात्री वाणिज्यिक प्रबंधक रांची रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें