24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक बुराइयों को दूर करने में धर्म की भूमिका अहम : डॉ अब्राहम मार पाउलुस एपिस्कोपा

फोटो अमित दास- मारथोमा चर्च का स्वर्ण जयंती समारोह शुरू- केरल से आये मिशनरियों ने वर्ष 1964 में की थी स्थापनासंवाददाता रांची मारथोमा चर्च का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह शनिवार को शुरू हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि, दिल्ली डायसिस के बिशप, डॉ अब्राहम मार पाउलुस एपिस्कोपा ने कहा कि चर्च द्वारा कई सामाजिक […]

फोटो अमित दास- मारथोमा चर्च का स्वर्ण जयंती समारोह शुरू- केरल से आये मिशनरियों ने वर्ष 1964 में की थी स्थापनासंवाददाता रांची मारथोमा चर्च का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह शनिवार को शुरू हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि, दिल्ली डायसिस के बिशप, डॉ अब्राहम मार पाउलुस एपिस्कोपा ने कहा कि चर्च द्वारा कई सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं. सामाजिक बुराइयों को दूर करने में धर्म अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में चर्च के नेतृत्वकर्ताओं की भूमिका पर भी विस्तार से प्रकाश डाला.रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनचर्च के सदस्यों ने ‘अनुग्रह निराविन निमिशामिस्थिल..’ गीत प्रस्तुत किया. बच्चों द्वारा भी कई गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये. केरल के लोकनृत्य मारगमकली की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया. इससे पूर्व रेव्ह मोनी मैथ्यू ने आगतों का स्वागत किया. समन्वयक राजन वर्गीस ने अतिथियों का परिचय कराया. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में विनीता सिजन, जॉयना अनूप फिलिप, शाइनी एबी, मीनू, जेसिका मैथ्यू व अन्य शामिल थे. मंच का संचालन बिंजू मैथ्यू ने किया. समारोह में सीएनआइ के पूर्व मॉडरेटर बिशप जेड जे तेरोम, फादर सेबेस्टियन कुडापट्टू ओसीडी व विभिन्न चर्च के प्रतिनिधि मौजूद थे. 1973 में खोला संत थॉमस स्कूल चर्च द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. धुर्वा में 1973 में संत थॉमस स्कूल खोला गया. इसके अतिरिक्त नये स्कूलों को वित्तीय सहायता देने, वयस्क साक्षरता कार्यक्रम चलाने और जरूरतमंदों की मदद से जुड़े कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. रांची में इस चर्च की स्थापना केरल से आये मारथोमा मिशनरियों ने वर्ष 1964 में की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें