27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीमा से गायब महिला सूरत से बरामद

कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के जीमा चंडू से गायब विवाहिता महिला को 44 दिनों के बाद गुजरात के सूरत से बरामद कर लिया गया. विवाहिता के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पुलिस ने महिला को 164 के तहत लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में बयान दर्ज कराया. आरोपी युवक को लोहरदगा […]

कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के जीमा चंडू से गायब विवाहिता महिला को 44 दिनों के बाद गुजरात के सूरत से बरामद कर लिया गया. विवाहिता के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पुलिस ने महिला को 164 के तहत लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में बयान दर्ज कराया. आरोपी युवक को लोहरदगा जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्या है मामला, कैसे हुआ खुलासा थाना क्षेत्र के जीमा चंडू निवासी अमरूद्दीन खान ने कुडू पुलिस को दिये बयान में बताया था कि पिछले 21 अक्तूबर को मेरी पत्नी सैरून बीबी रांची स्थित एक चिकित्सक के यहां इलाज कराने की बात कह कर गयी थी. शाम तक जब वह घर नहीं आयी तो उसके मोबाइल पर संपर्क किया. इसके तुरंत बाद मोबाइल बंद हो गया. गांव की दो महिला रजिया खातून एवं नसीमा खातून का मेरे घर आना-जाना था. पत्नी को कई बार दोनों ने इलाज कराने के नाम पर रांची भी साथ ले गये. अमरूदीन ने शक जाहिर किया था कि दोनों महिलाएं बहला-फुसला कर मेरी पत्नी को कहीं भगा दिया. पुलिस ने आवेदन के बाद जांच प्रारंभ किया. जांच के क्रम में पता चला कि सैरून बीबी एक युवक के साथ गुजरात के सूरत शहर में रह रही है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर कुडू थाना के अनि अशोक कुमार राम पुलिस जवानों के साथ सूरत पहुंचे एवं विवाहिता सैरून बीबी को बरामद किया. साथ रह रहे जिस युवक को पकड़ा गया वह झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ नवासी संजीव कुमार मोदी है. पुलिस ने आरोपी को लोहरदगा जेल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें