वरीय संवाददाता, रांचीशहीद लेफ्टीनेंट कर्नल संकल्प शुक्ला के शहीद होने की खबर मिलने के बाद उनके पिता एसके शुक्ला तो किसी तरह खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मां सुषमा शुक्ला की स्थित खराब है. शुक्रवार से ही वह लगातार रोयी जा रहीं है. कुछ खा भी नहीं रही है. इस कारण वह लगातार कमजोर होती जा रही है. शनिवार की सुबह नामकुम आर्मी कैंट अस्पताल के चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. चिकित्सक की सलाह पर उन्हें दवाइयां दी गयी है. शुक्रवार की रात भी चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की थी. शहीद संकल्प के परिजन इस बात को लेकर और परेशान हैं कि जब शव घर पर आयेगा, तब उनकी क्या स्थिति होगी. रामगढ़ से आये सेना के पंजाब रेजीमेंट के अधिकारी व जवान शहीद के परिजनों की देख-रेख कर रहे हैं. साथ ही आने वाले रिश्तेदारों के बारे में भी पता कर रहे हैं, ताकि किसी को रांची पहुंचने में कोई परेशानी न हो. सेना के जवान वहां पहंुचने वाले लोगों को घटना की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही यह बता रहे हैं कि शहीद का अंतिम संस्कार कब और कैसे होगा.
शहीद संकल्प की मां की हालत खराब
वरीय संवाददाता, रांचीशहीद लेफ्टीनेंट कर्नल संकल्प शुक्ला के शहीद होने की खबर मिलने के बाद उनके पिता एसके शुक्ला तो किसी तरह खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मां सुषमा शुक्ला की स्थित खराब है. शुक्रवार से ही वह लगातार रोयी जा रहीं है. कुछ खा भी नहीं रही है. इस कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement