23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिरगी वाले बच्चों का एडमिशन नहीं होना शर्मनाक : डॉ कृष्ण

सीआइपी में बच्चों में मिरगी पर कार्यशालावरीय संवाददाता @ रांचीराजधानी के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण कुमार ने कहा है कि कई बार मिरगी बीमारी से पीडि़त बच्चों के एडमिशन नहीं लेने या स्कूलों से निकाल देने की सूचना मिलती है. यह काफी शर्मनाक बात है. मिरगी के लक्षणवाले बच्चों को सामान्य जीवन जीने […]

सीआइपी में बच्चों में मिरगी पर कार्यशालावरीय संवाददाता @ रांचीराजधानी के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण कुमार ने कहा है कि कई बार मिरगी बीमारी से पीडि़त बच्चों के एडमिशन नहीं लेने या स्कूलों से निकाल देने की सूचना मिलती है. यह काफी शर्मनाक बात है. मिरगी के लक्षणवाले बच्चों को सामान्य जीवन जीने का पूरा हक है. इस बीमारी के उपायों की जानकारी स्कूलों के शिक्षकों को दी जानी चाहिए. डॉ कुमार शनिवार को सीआइपी में बच्चों में मिरगी पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. इसका आयोजन इंडियन एप्लेप्सी एसोसिएशन की रांची शाखा ने किया था. डॉ कुमार ने कहा कि इस बीमारी के इलाज के लिए क ईअत्याधुनिक दवाइयां आ गयी हैं. इसका फायदा भी होता है. इसके बावजूद पुरानी दवाइयां काफी कारगर है. मिरगी रोगियों में 25 फीसदी बच्चे सीआइपी के पूर्व निदेशक डॉ एस हक निजामी ने कहा कि कु ल मिरगी रोगियों में 25 फीसदी बच्चे शामिल हैं. पिछले कुछ वर्षों में इस पर व्यापक अध्ययन हुआ है. इसके इलाज की दिशा में बहुत काम हुआ है. इसके इलाज के लिए मात्र पांच-छह दवाइयां थीं, आज कई विकल्प हो गये हैं. उन्होंने कहा कि इस विषय पर व्यापक रूप से काम करने की जरूरत है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ डी राम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मशरुर जहां ने किया. इस मौके पर रिनपास के निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह, डॉ सईद अख्तर, डॉ जेपी सिंह, डॉ केेएस संेगर, डॉ बी दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें